नकोदरः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। नकोदर-नूरमहल रोड पर वीर पिंड रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वहीं घटना में बाइक सवार के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने में तैनात ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक रोहित सिद्धू के भाई शुभम पुत्र मंगत राय निवासी मोहल्ला न्यू गुरु नानक पुरा कपूरथला रोड नकोदर ने बताया कि उसका भाई रोहित सिद्ध जो कि हेयर कटिंग का काम करता था। वह मोटरसाइकिल पर मामा के लड़के समीर घारू पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव गुमटाली के साथ गांव जा रहा था। रोहित मोटरसाइकिल चला रहा था और समीर उसके पीछे बैठा था। वे भी उसके साथ अलग मोटरसाइकिल पर उनके पीछे पीछे जा रहा था। सुमीर घारू अपने छोटे भाई रोहित सिद्ध के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।
शाम करीब 6 बजे जब वह गांव बीर के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था तो नूरमहल की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने बहुत तेज गति व लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्राली को गलत साइड में लाकर उसके छोटे भाई रोहित सिद्धू की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसका छोटा भाई रोहित सिद्धू व सुमीर घारू सड़क पर गिर गए। उन्हें काफी चोटें आई और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
उन्होंने अपने छोटे भाई रोहित सिद्ध और अपने मामा के बेटे सुमीर घारू को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नकोदर में भर्ती कराया गया, जहां उनके भाई रोहित सिद्ध की मौत हो गई। लेकिन सुमीर धारू को गंभीर हालत के कारण अमृतसर के सरकारी मैडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उधर, मामले की जांच कर रहे, ए. एस. आई. कुलविंदर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की पहचान अजय यादव पुत्र सिद्धू यादव निवासी अलीपुर, जिला जालंधर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।