जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस डीएवी स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा ने शहर का नाम रोशन किया है। मिली जानकारी के अनुसार जूनियर मिस इंडिया की प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 8 से 10 वर्षीय 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें तीसरी कक्षा की छात्रा हरसीरत कौर को चुना गया। जूनियर मिस इंडिया में हरसीरत कौर ने जीत हासिल करके इस साल जूनियर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
वहीं इस प्रतियोगिता में गुजरात की प्रियांशा चाहंदे दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सुंदरगढ़ की सनम कराली तीसरे स्थान पर रहीं। हरसीरत की मां नीलू ने कहा कि हरसीरत ने पढ़ाई के साथ-साथ यहां तक का जो सफर तय किया है, वह बिल्कुल भी आसान नहीं था। पढ़ाई के साथ-साथ इस करियर पर ध्यान देना मुश्किल था। लेकिन बेटी ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं हरसीरत के पिता गुर इकबाल सिंह ने कहा कि हमारी बेटी मॉडल बनने के साथ-साथ डॉक्टर भी बनना चाहती है। हमारी बेटी कभी हार नहीं मानती।
बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है। उसने कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा है कि आज उसे पुरस्कार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरसीरत ने पिछले साल (2023) जूनियर मिस वर्ल्ड के लिए भी ऑडिशन दिया था। लेकिन तब हरसीरत का चयन नहीं हो पाया था। पिछले साल (2024) अगस्त के महीने में पंजाब के लुधियाना में हुए ऑडिशन में हरसीरत का चयन हुआ था। इस साल आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में हरसीरत ने जीत हासिल की और वह प्रथम स्थान पर रहीं।