जालंधर: शहर में दिनदिहाड़े एक्टिवा चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना किशनपुरा मोहल्ला की है। जानकारी अनुसार आरोपी मन्दिर वाली गली निवासी विशाल गुलाटी की सफ़ेद रंग की एक्टिवा को डुप्लीकेट चाबी की मदद से चुराकर ले गया।
विशाल गुलाटी ने बताया कि सुबह वे अपनी गुड़िया को स्कूल बस तक छोड़कर घऱ वापिस आये थे व एक्टिवा नंबर पीबी 08 सी टी 4013 घऱ के बाहर लगाकर अंदर चले गए। कुछ समय बाद बाहर आने पर देखा क़ि एक्टिवा चोरी हो गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने पर चोरी की सारी वारदात कैमरे मे कैद हो गई। जिसमे एक नौजवान पहले तो गली मे चककर लगाता है व कुछ ही देर मे डुप्लीकेट चाबी से एक्टिवा को स्टार्ट करके रफूचककर हो जाता है। थाना रामा मंडी पुलिस सूर्या एंक्लेव मे लिखित शिकायत दे दी है।