बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति काबू, किया चौंकाने वाला खुलासा
लुधियाना। जिले के शिंगार सिनेमा रोड पुलिस चौकी धर्मपुरा के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक भागाने की कोशिश की। जब बाइक सवार युवक भागे, तो पुलिस कर्मचारी के हाथ का करियर (साइड स्टैंड) बाइक से टकरा गया और वह 300 मीटर तक बाइक से घसीटे गए। जिससे ASI का पैर टूट गया।
बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति काबू
पुलिस टीम ने बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को काबू कर लिया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने व्यक्ति से पूछताछ की है। जिसमें व्यक्ति ने बताया कि मैंने तो बाइक Rapido कंपनी से जमालपुर तक बुक किय़ा था। इसी दौरान बाइक चालक से दुर्घटना हुई। जिसमें मेरा कोई कसूर नहीं। यदि Rapido कंपनी में छानबीन की जाए तो बाइक चालक पकड़ा जा सकता है।
नाकाबंदी के दौरान हुई घटना
घटना में घायल पुलिस कर्मचारी की पहचान ASI सुलखन सिंह के रूप में हुई है। ASI सुलखन सिंह ने बताया कि वह शाम के समय नाकाबंदी कर रहे थे, जब बाइक सवार युवकों ने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से आकर उनका रुकने का इशारा किया। जैसे ही युवकों ने बाइक को भगाया, उनका हाथ बाइक के करियर से टकरा गया। इसके बाद बदमाश युवकों ने उन्हें घसीटते हुए लगभग 300 मीटर तक ले गए। इस दौरान ASI सुलखन सिंह को गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए।
अस्पताल में चल रहा इलाज
चोट लगने के बाद ASI को होश नहीं रहा। मौके मौजूद पुलिस के अन्य कर्मचारी ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंखाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।