नई दिल्ली : दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आज सुबह दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में कोहरे की एक पतली परत छाई रही। बूंदाबांदी होने की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब में चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में कोहरा और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में अलग- लग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कराईकल और 25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना है। बारिश के कारण मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में अगले सात दिनों में कड़ाके की ठंड की स्थिति और खराब होने की आशंका है।
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है।