ऊना\सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत भरवाईं रोड़ पर जेसीबी मशीन से टक्कर में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में देव सिंह निवासी गांव दियोट जिला कांगडा ने बताया कि बीती शाम करीब 7.25 बजे यह पैदल ही अपने काम से जा रहा था तो बिजली दफ्तर के पास एक मोटरसाईकल संख्या (एचपी 19 सी 1802) पल्सर जो गगरेट से भरवाई की तरफ जा रहा था तो उसी समय एक जेसीबी भरवाईं रोड से गगरेट की तरफ तेज रफतार से आई जिसने बिजली दफतर के सामने उक्त मोटरसाईकल को टक्कर मार दी।
जिसकी टक्कर से मोटरसाईकल सवार नीचे सडक पर गिर गया और उसे काफी चोटें आई हैं। और बाद में उस की मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान अब्दुल मजीद(36) पुत्र फिरोज दीन निवासी गांव अम्वोटा तहसील घनारी के रूप में हुई है। अब्दुल मजीद सीआरपीएफ जवान जम्मू कश्मीर के पत्नी टाप में कार्यरत था व घर छुट्टी आया हुआ था।
पोस्टमार्टम के बाद जालंधर से पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारीयों की उपस्थिति में राजकीय सम्मान सहित जवान को सुपूर्द ए ख़ाक कर दिया गया। वहीं पुलिस ने जेसीबी चालक जोगिंदर सिंह निवासी गांव घनारी को जेसीबी मशीन सहित पकड़ लिया है और धारा 281,125 (A) भा0न0स0 के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।