एक्शन में आया शिक्षा विभाग, जारी किए निर्देश
फिरोजपुरः एक तरफ प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग रजाई से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल में कड़कड़ाती ठंड में बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो गांव राउके हिठाड़ के सरकारी स्कूल का है, जहां स्कूल में बन रही नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों को मजदूरी पर लगाया गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के बच्चे ईंटे की डिलाई का काम कर रहे है। दूसरी ओर मिस्त्री बिल्डिंग की उसारी का काम कर रहे है। वायरल वीडियो होने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात की और घटना को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि जांच के लिए एक उच्च अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बताया जा रहा हैकि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।