जालंधरः मशहूर पंजाब गायक राय जुझार को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के आरोप में घिरे पंजाबी गायक राय जुझार उर्फ जुझार सिंह राय की एंटीसिपेट्री बेल पर आज एडिशनल सेशन जज की कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें कि पंजाब गायक के खिलाफ थाना एनआरआई में 30 नंवबर को आईपीसी की धारा 376, 420 व 406 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी गायक को पकड़ने के लिए उसके घर काला बकरा स्थित घर पर रेड की थी, मगर हाथ नहीं लगे। आरोपी गायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में बेल लगाई है। कनाडा की रहने वाली महिला ने 23 अक्टूबर को एडीजीपी को शिकायत दी थी। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू की थी। इस मामले की जांच के लिए गायक को भी बुलाया गया, लेकिन उन्होंने आरोप से इनकार कर दिया था।
इस मामले की जांच के दौरान महिला ने केस से जुड़े अहम सबूत पुलिस को सौंप दिए थे। महिला ने कहा था कि 2006 में सिंगर राय जुझार की मुलाकात उससे कनाडा में हुई थी। इसके बाद वह एक-दूसरे के टच में आ गए। महिला ने आरोप लगाया कि वह 2007 में इंडिया आ गई। जुझार ने उसे झांसे में लेकर कथित तौर पर शादी कर ली। इससे उसका एक बच्चा है। उसने बताया कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी गायक की पहले से शादी हो चुकी है ओर उसके बच्चे भी हैं।