राजन अंगुराल को आप पार्टी के मनीष ने हराया
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही जारी नतीजों में आप पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा जीत का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं वार्ड नंबर 4 जागीर सिंह, वार्ड नंबर 1 परमजीत कौर और वार्ड नंबर 80 से अशवनी अग्रवाल ने आप पार्टी से जीत हासिल कर ली है। वहीं वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस के बलराज ठाकुर ने जीत हासिल की। जबकि आप पार्टी से वार्ड नंबर 24 से दिनेश ढल्ल के भाई अमित ढल्ल और वार्ड नंबर 68 से अविनाश मानक और वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस के शैरी चड्ढा की जीते। वहीं वार्ड नंबर 78 से आप पार्टी से दीपक शारदा जीते। वार्ड नंबर 31 आप पार्टी से अनूप कौर, वार्ड नंबर 58 से राजन अंगुराल को आप पार्टी के उम्मीदवार मनीष ने हराया।