गर्मख्याली संगठन ने पोस्ट के जरिए ली हमले की जिम्मेदारी
गुरदासपुरः पंजाब में आए दिन थाने में हमले होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल से सामने आया है। जहां हमलावारों द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर एक गर्मख्याली संगठन द्वारा ली गई है।
पोस्ट में कहा गया है कि भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ़ मन्नू अगवान की देखरेख में यह एक्शन किया गया है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में एक ऑटो को भी कब्जे में लिया गया है। जिसमें यह ग्रेनेड फेंका गया था जिसे फॉरेंसिक टीम के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑटो में से ही ग्रेनेड फेंका गया था। ऑटो की फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है।
खालिस्तान जिंदा फोर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट में लिखा हैकि 18 दिंसबर देर रात थाना कलानौर की चौंकी बख्शीवाल पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स द्वारा ली जाती है। जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान की देख-रेख में यह अंजाम दिया गया है। पंजाब की नौजवानी का शिकार खेलने वाले पंजाब पुलिस अफसर ते यूपी, बिहार से भर्ती किए गए नौजवान पंजाब के सिखों और सिख जुझारूओं के बारे में गलत बोल रहे हैं उसका जवाब मिलता रहेंगा। गुजराती मन्नूवादियों के अधीन आकर पंजाब को बर्बाद करने की जो कोशिश की जा रही है, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि पंजाब में 26 दिनों में यह 6वीं बार हमला होने की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटनाओं में खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन 5 धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस 1 बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया था। इससे पहले कई बार अमृतसर में हमले होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि एक घटना में पुलिस ने थाने में बाइक का टायर फटने का जिक्र किया था।