ऊना/ सुशील पंडित: सरकारी जंगल से खैर के पेड़ काटे जाने के आरोप में एक व्यक्ति पर पुलिस थाना वंगाणा में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में तरसेम कुमार वन रक्षक प्रभारी चौकी वीट तहसील बंगाणा ने रजत राणा पुत्र सुभाष चन्द निवासी गांव बहडाला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
फारैसट गार्ड ने आरोप लगाया कि उसे सूचना मिली कि गांव केंट में सरकारी भूमि से किसी के द्वारा खैर के पेड़ काटे गए है तो वह मौके पर पहुंचा और मौके से 28 मोछे खैर व 3 आरियां और पिंकअप गाड़ी संख्या एचपी 53 वी 4440) बरामद की गईं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 303(2), 3(5) भा0न0स0 व 32,33,41,42 वन अधिनियम के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।