पंजाब डेस्क। वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक अब सरकार इस बिल को इसी सप्ताह सदन के पटल पर रख सकती है। सरकार इसी सत्र में इस बिल को पास कराने की भी कोशिश करेगी। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले एक देश में झारखंड और महाराष्ट्र में तो एक साथ करवा नहीं सके। इसके बाद कहा कि एक-देश एक इलाज क्यों नहीं करते है। निशाना साधते हुए कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल से किसी भी छोटे पार्टियों को अपने पक्ष रखने का मौका नहीं मिलेगा। देश के लिये ये बिल सही नहीं होगा।
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को कैबिनेट से मिली हरी झंडी
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक अब सरकार इस बिल को इसी सप्ताह सदन के पटल पर रख सकती है। हालांकि इससे पहले सरकार को जेपीसी की कमेटी का गठन करना होगा। इसके साथ ही सभी दलों के सुझाव भी लिए जाएंगे। इसके बाद ही इस बिल को संसद में लाया जाएगा। सरकार इसी सत्र में इस बिल को पास कराने की भी कोशिश करेगी।