बठिंडा : बाइक सवार लुटेरे सुरक्षा गार्ड की राइफल लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव जोधपुर रूमाना स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर तैनात सुरक्षा गार्ड से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाश 12 बोर की राइफल और बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सचूना मिलते ही महिला थाना प्रभारी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंची।DSP हीना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह 3 बजे घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि बठिंडा के गांव जोधपुर रूमाना स्थित एलायंस पेट्रोल पंप पर रात करीब दो बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और सुरक्षा गार्ड की राइफल लूटकर फरार हो गए। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।