तरनतारन: पुलिस कर्मी की मौत की खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस में तैनात एक एएसआई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ASI की तबीयत में सुधार न होने के चलते डॉक्टर से दवाई लेकर घर लौट रहा था।
इसी दौरान आज सुबह करीब 8:30 बजे खेमकर्ण से अमृतसर जाने वाली ट्रेन डीएमयू गाड़ी जब गांव कक्का कंडियाला रेलवे फाटक के पास पहुंची तो ASI लखविंदर सिंह रेलवे लाइन पार करते समय गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।