अमृतसरः अक्सर सुनने में आता है कि कुत्ते बहुत वफादार होते हैं और वहीं दूसरी ओर एक महिला अपने कुत्ते को अमृतसर नगर निगम चुनाव के लिए मैदान में उतारने के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंची। महिला का कहना है कि वह अपने कुत्ते को अपने वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारना चाहती है।
मीडिया से बात करते हुए महक राजपूत ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं और 20 साल से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दे रही हैं और इस बार कांग्रेस ने उन्हें क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया और इस बार वह नाराज होकर अपने वफादार कुत्ते को चुनाव मैदान में उतारना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके कुत्ते का नामांकन दाखिल नहीं हुआ तो वह खुद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगी।
मेरी नाराजगी कांग्रेस से इस बात को लेकर होगी कि उन्होंने उसका टिकट काट दिया और किसी ओर को चुनाव मैदान में उतार दिया। इसके लिए उन्होंने अब खुद अपने वफादार कुत्ते को चुनाव मैदान में उतारने की सोची है। अगर प्रशासन नियमानुसार जानवर को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देता है तो वह खुद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगी।