लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर आप पार्टी के उम्मीदावारों द्वारा आज नांमाकन भरे जा रहे है। वहीं आप पार्टी के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा बेटे का नांमाकन दाखिल करवाने दफ्तर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक बग्गा ने कहा कि आज नांमाकन भरने का आखिरी दिन है। पार्टी द्वारा सभी उम्मीदवारों का बीते दिन ऐलान कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर लोगों से वोट मांगने के लिए जाएंगे।
लोग समझदार है और लोग पिछली सरकारों को इसलिए नकारा था क्योंकि काम के दौरान उन्हें पछताना पड़ता था। इस बार लोगों को पछताना नहीं पड़ेगा, क्योंकि ढाई साल में आप पार्टी सरकार ने पंजाब में काफी ज्यादा काम करवाए है। पार्टी द्वारा सूची देर से जारी करने के मामले में विधायक ने कहा कि सूची देर से जारी नहीं की गई बल्कि पार्टी उम्मीदवारों का बेस देख रही थी और उसके बाद ही पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
वहीं भाई भतीतावाद को लेकर विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों में भाई भतीजावाद में टिकट को लेकर सिफारिशे चलती थी जो कि आप पार्टी में नहीं है। पार्टी ने देखा कि जो पिछले ढाई सालों से काम कर रहे है उन्हीं को टिकट दी है। वहीं उनके बेटे को टिकट मिलने के सवाल पर विधायक ने कहा कि जिन नेताओं ने लोगों के बीच जाकर उनके काम करवाए है पार्टी ने उसी उम्मीदवार को ही टिकट दी है। इसमें किसी रिश्तेदार को देखकर टिकट नहीं दी गई।
विधायक ने कहा कि वह कह सकते है ढाई साल में उम्मीदवारों की कार्रगुजारी हाईकमान के पास गई है और उसी के आधार पर टिकट दी गई है। वहीं दूसरी पार्टी से आने नेताओं को टिकट देने के मामले में विधायक ने कहा कि उनके हलके में किसी दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट नहीं दी गई। वहीं आप विधायक पराशर पप्पी के भाई और पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर कहा कि पार्टी ने पराशर पप्पी के भाई ने उनके हलके में काफी काम करवाए है और उसी के आधार पर पार्टी ने उन्हें टिकट दी है।
वही आप विधायक पराशर पप्पी ने कहा कि यह लोकसेवा है और उम्मीदवारों द्वारा लोगों की सेवा करने का मौका टिकट के जरिए मिल रहा है। वहीं अपने हलके में 15 उम्मीदवारों में से 9 महिलाओं को टिकट दी गई है। उन्होेंने कहा कि यह आप पार्टी की सोच है कि पार्टी ने महिलाओं को टिकट मैदान में उतारा है। हलके में सभी उम्मीदवार भारी मतो से जीत हासिल करके पार्टी के मान को बढ़ाएंगी।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार लोगों के बीच काम के आधार पर ही वोट मांगने जाएंगे और लोग भी काम के आधार पर आप पार्टी को पहले की तरह भरोसा जताते हुए फिर से पार्टी को जीत हासिल करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगी। आप पार्टी 5 नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करके पार्टी का मेयर बनाएगी।