मोहालीः सेक्टर 69 में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। दरअसल, स्कूल से पढ़कर घर वापिस आ रही 6 वर्षीय बच्ची थ्री व्हीलर की चपेट में आ गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान अराध्या के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बच्ची के घर के बाहर हुई है, जहां घर के बाहर बच्ची थ्री व्हीलर के नीचे आ गई। बताया जा रहा है कि घटना भाई की आंखों के सामने हुई है।
घटना के दौरान भाई अपनी बहन को घटना को लेकर बार-बार आवाजें लगा रहा था, लेकिन बहन ने कोई आवाज नहीं सुनी। वहीं सड़क पार करते समय अराध्या थ्री व्हीलर की चपेट में आ गई। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का पिता आर्मी में काम करता है और परिवार हिमाचल का रहने वाला है।
मोहाली में परिवार ने कुछ दिन पहले ही किराये पर मकान लिया था। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्ची सड़क पर करती हुई आ रही है। वहीं अचानक दूसरी ओर से थ्री व्हीलर आ जाता है और बच्ची को कुचलता हुआ थ्री व्हीलर आगे चला जाता है।