नई दिल्ली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। खान ‘वैलकम’ व ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल निवासी बिजनौर के तौर पर हुई है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि मुश्ताक खान के ‘इवेंट मैनेजर’ शिवम यादव ने इस संबंध में मंगलवार को बिजनौर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 अक्तूबर को राहुल सैनी ने खान से संपर्क किया और उन्हें मेरठ में एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि बनने का प्रस्ताव दिया एवं उन्हें अग्रिम भुगतान भी कर दिया। झा के मुताबिक सैनी ने 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली का विमान का टिकट भी भेजा। पुलिस ने अपहरण के दौरान प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है।