लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर नेताओं में सियासी माहौल गरमा गया है। दरअसल, टिकट को लेेकर जहां पार्टी के कुछ नेता विरोध कर रहे है तो कुछ नेता आला अधिकारियों का आभार व्यक्त कर रहे है। वहीं प्रेस वार्ता करते हुए सिमरजीत बैंस ने कहा कि इस पार्टी ने उम्मीदवारों को टिकट दी है जो पार्टी की टिकट के लिए डिजर्व करते है। बैंस ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल करके नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाएंगे।
पिछले 3 सालों में काफी माहौल खराब रहा, जो काम 5 हजार की रिश्वत से करवाते थे वह अब 50 हजार की रिश्वत देकर करवा रहे है। अधिकारी अपनी ड्यूटी निभाने में असफल दिखाई दे रहे है। जिले से सभी व्यापारी करप्शन से परेशान होते हुए दिखाई दे रहे है। इस चुनावों में बैंस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई अफसर कुछ भी कहता है या किसी भी प्रकार का धक्का करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। वहीं पार्टी में भाई और भतीजावाद को लेकर बैंस ने दूसरी पार्टियों पर निशाने साधे और कहा वालंटियर को टिकट देने का वायदा करने के बाद भाई, पुत्र और भतीजावाद शुरू किया गया।
वहीं भाजपा को लेकर कहा कि पंजाब में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है और इस चुनावों में कांग्रेस के नेता भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस में जो जीतने की समर्था रखता है उसे ही पार्टी ने इस बार टिकट दी गई, जारी सूची में किसी बैंस के करीबी को टिकट नहीं दी गई। वहीं महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डालने के मामले में पार्टी पर बैंस ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तक महिलाओं के खाते में एक पैसा भी नहीं आया है। वहीं हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर कहा है जिसकी सरकार है वह सोचता है कि मेरी सरकार और मेरे अफसर दिए हुए है और इसमें वह ही जीत हासिल करेंगे। यह चुनाव सरकार बनाम आप पार्टी बन जाता है।