अमृतसरः किसान इन दिनों गेहूं की खेती कर रहे हैं। इस दौरान अमृतसर जिले के अनाइतपुरा गांव में किसानों ने सीधी बिजाई की हुई थी, जिस पर गुलाबी सुंडी का हमला देखा जा रहा है। किसानों ने बताया कि उनकी कई एकड़ फसल खराब हो गई है। वहीं उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की बात कही।
जानकारी देते हुए, किसान सतनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने 15 एकड़ की जमीन पर गेहूं की सीधी बिजाई की थी जिस पर गुलाबी सुंडी का हमला हो गया है। उन्होंने बताया कि उनकी करीब 30 से 40 फीसदी फसल को गुलाबी सुंडी ने नुकसान पहुंचाया है। वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने फसल पर दवा का छिड़काव भी किया था, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नकली दवा बेचने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को मार्केट में असली दवा लेकर आनी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर किसान सुखवंत सिंह निवासी गांव नाजपुरा ने बताया कि उन्होंने 11 एकड़ में गेहूं की सीधी बिजाई की थी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां गेहूं की सीधी बिजाई हुई है वहीं पर गुलाबी सुंडी का हमला अधिक देखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि दवा के छिड़काव के बाद भी उसका कोई असर नहीं हो रहा है।
किसानों ने कहा कि खेतीबाड़ी विभाग को सूचित किया गया था और उन्होंने दौरे के दौरान कहा था कि अभी अधिक ठंड न पड़ने के कारण कीट का हमला हुआ है। वहीं उन्होंने दवा छिड़कने का सुझाव दिया है जिसका कोई असर नहीं हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और नकली दवा बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।