पटियालाः पंजाब में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे है। वहीं उम्मीदवारों के नामों की सूची पार्टियों द्वारा की जा चुकी है। हालांकि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के कुछ उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जा सकती है। लेकिन चुनावों को लेकर माहौल अभी से गरमा गया है। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार की शह पर चुनावों में धक्केशाही या दखलंदाजी की, तो फिर अपनी कुर्सी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। डीसी हो, एसएसपी हो या फिर कोई भी अन्य अधिकारी हो, जिसके खिलाफ शिकायत आई और अगर आरोप साबित भी हो गए तो फिर अदालत व चुनाव आयोग के जरिये उन अधिकारियों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मान सरकार पर हमला बोलते बिट्टू ने कहा कि पहले तीन साल पंजाब सरकार निगम चुनाव कराने से भागती रही। अब अदालत के आदेश पर चुनाव कराने पड़े हैं, लेकिन सरकार क्या मुंह लेकर लोगों के बीच जाएगी, न तो महिलाओं को 1000 रुपये देने की गारंटी पूरी की और न ही शहरों का विकास कराया। आप को पंजाब के लोग मुंह नहीं लगाएंगे और कांग्रेस का पहले ही सफाया हो चुका है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि शहरों के विकास के लिए भारी गिनती में वोट देकर भाजपा के मेयर बनवाएं। इस मौके पर एक वीडियो दिखाते परनीत कौर ने कहा कि आप सरकार की शह पर पुलिस की ओर से भाजपा के उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है।
उन पर दबाव बनाया जा रहा है। सियासी दबाव में एनओसी देने में देरी की जा रही है। यहां तक कि जिला प्रधान को भी धमकियां दी जा रही हैं। यह लोकतंत्रीय सिद्धांतों व संविधान का उल्लंघन है। इस तरह की कार्रवाई को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा जयइंद्र कौर ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर भाजपा के एमसी उम्मीदवारों के कागज फाड़े जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, परनीत कौर, जयइंद्र कौर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर डीसी दफ्तर गए थे, जहां पर काफी बहस हुई। परनीत व जयइंद्र कौर ने आरोप लगाया कि सरकार के कहने पर यह सब हो रहा है।
सभी उम्मीदवारों को धक्का होने पर वीडियो बनाने व शिकायत देने के आदेश दिए गए हैं। एडीसी देहाती विकास कम एडीशनल जिला चुनाव अधिकारी अनुप्रिता जौहल ने बताया कि तीसरे दिन बुधवार को 26 नामांकन हुए हैं। इस तरह कुल नामांकनों की संख्या 28 हो गई है। नगर निगम पटियाला के लिए कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए हैं। निगम पटियाला के वार्ड नंबर 1 से 14 तक के लिए 1 उम्मीदवार ने नामांकन किया है। इसी तरह से वार्ड 15 से 20 के लिए तीन नामांकन हुए हैं। वार्ड नंबर 30 से 45 के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल कराए गए हैं। वार्ड नंबर 46 से 60 के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है।