बटालाः एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक के गले पर कुछ निशान बने हुए थे जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए, हरविंदर सिंह ने बताया कि उनके मामा के लड़के रणजोत सिंह निवासी गांव औलखा, बटाला की कल संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिवार वालों ने बताया था कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। जब परिजन रणजोत सिंह का अंतिम संस्कार करने लगे थे तभी उन्हें मृतक की गर्दन पर कुछ निशान दिखे, जिस पर परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। वहीं उन्होंने बताया कि रणजोत सिंह की किसी से कोई भी पुरानी रंजिश नहीं थी। पीड़ितों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रणजोत सिंह नाम का युवक, जिसकी उम्र 35 से 40 साल है, शादीशुदा है और उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।