चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इस समय ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर है। हाल ही में दिलजीत दोसांझ के हुए दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, बैंगलोर में कंसर्ट शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं अब पंजाबी कलाकार का चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर को शो होने वाला है, लेकिन शो से पहले दिलजीत को एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं एडवाइजरी को लेकर शिरपा बंसल का बयान भी सामने आया है। आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों व दिलजीत को पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गाने को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने की हिदायत दी है। साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की हिदायत दी है। एसोसिएट प्रोफेसर पंडितधरेनवर द्वारा यह मामला उठाया गया था।
आयोग ने जारी की ये एडवाइजरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्कों को 140 db से अधिक ध्वनि दबाव स्तर के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए यह स्तर 120 db तक कम कर दिया गया है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाए।
आयोग ने उन्हें पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गाने गाने तोड़ मरोड़ कर भी गाने से बचने की हिदायत दी है। क्योंकि उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।
आयोजकों को साफ कहा गया है कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है।
बता दें कि हाल ही में तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया था और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं। वहीं गायक दिलजीत दोसांझ ने नोटिस का पालन किया और मंच पर बच्चों को नहीं बुलाया था, हालांकि उन्होंने शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पटियाला पेग, 5 तारा थीके और केस नामक गाने गाए थे। जिसके बाद इस बार तोड़ मरोड़कर भी न गाने के लिए कहा गया है।
उसके बाद अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो से पहले भी सिंगर को एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं दिलजीत के शो से पहले ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवालों तो देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने एसएसपी और ट्रैफिक एसएसपी के साथ बैठक कर क्राउड मैनेजमेंट और आयोजन स्थल के लेआउट पर चर्चा की। लेकिन सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में भविष्य में ऐसे बड़े इवेंट्स की अनुमति नहीं देने की बात भी कही है।