लुधियानाः सीसीटी कैफे में काम करते युवक ने देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय लवप्रीत पुत्र जगदीश सिंह वासी राजू कॉलोनी थाना टिब्बा के रूप में हुई है। लवप्रीत परिवार का इकलोता बेटा था। मृतक के पड़ोसियों ने उसका फंदे से लटकता शव देख तुरंत दरवाजा तोड़ कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन युवक दम तोड़ चुका था। मामले की जानकारी देते हुए लवप्रीत के मामा ने बताया कि आज देर शाम लवप्रीत की मां किसी काम से बाजार गई हुई थी।
Punjab News: विदेश न जाने से परेशान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत#Punjab #News #ChahatPandey #NikitaSinghania #Jailer2 pic.twitter.com/KnPpyX6OEx
— Encounter India (@Encounter_India) December 12, 2024
जैसे ही वह बाजार से आई तो कमरे का दरवाजा लगा हुआ था। लवप्रीत के पड़ोसियों ने कमरे में देखा तो वह उसका शव फंदे से लटकता देख दंग रह गए। पड़ोसी दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मामा के मुताबिक लवप्रीत एक निजी अस्पताल में बने सीसीटी कैफे में काम करता था। वह कुछ समय पहले सिंगापुर से वापस आया था। अब वह फिर से विदेश जाने का इच्छुक था।
परिवारिक सदस्यों से लगातार IELTS करवाने के लिए कहता था। उसके कई दोस्त पहले ही विदेश गए हुए है। जानकारी देते हुए थाना टिब्बा के ASI निर्मल सिंह ने कहा कि लवप्रीत अपने में इकलोता बच्चा था। विदेश जाने की चाह में उसने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।