जालंधर, ENS: थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव बलंदपुर में करियाना की दुकान के चोर ताले तोड़ सामान लेकर फरार हो गया और वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी पीड़ित दुकानदार ने थाना मकसूदां पुलिस को दी। गांव बलंदपुर के रहने वाले बिंटू ने बताया कि वह घर में ही आर एस करियाना स्टोर चलाता है। वह मंगलवार रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गया था।
वह सुबह उठा तो घर व दुकान के ताले टूटे हुए थे। दुकान से चोर सामान चोरी कर ले जा चुके थे, जिसके बाद उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों चेक किया तो राजू साथियों के साथ वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आया, जिसकी शिकायत उसने फिर थाना मकसूदां की पुलिस को दी। उसने आरोप लगाए कि बीते महीने 12 नवंबर को उसके पास राजू नामक युवक और उसकी पत्नी कमरा किराए पर दिया था। सामान शिफ्ट करने के बाद उसने आईटी प्रूफ मांगे थे तो उन्होंने कहा कि वह दो दिन में ढूंढ कर दे देगा लेकिन एक सप्ताह बीत जाने तक राजू ने कोई प्रूफ नहीं दिया।
पीड़ित ने बताया कि राजू की देर रात को साथियों को घर लाने लगा तो उसे राजू की आदतें ठीक नहीं लगी, जिस कारण उसने कमरे खाली करने को कहा तो राजू ने गुस्से में आकर अगले दिन उस पर चाकू से हमला कर भाग गया, जिसकी शिकायत उसने मकसूदां पुलिस को दी तो पुलिस ने राजू और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन वह फरार चल रहा था।
वहीं देर रात वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत उसने थाना मकसूदां पुलिस को दी। थाना मकसूदां के प्रभारी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत में राजू पर चोरी के आरोप लगाए है। मामला लड़ाई झगड़ा का लग रहा है और उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।