अमृतसरः नगर निगम चुनाव के लिए हर पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। वहीं आज सुबह आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसके बाद लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में निराशा देखी जा रही थी। लिस्टी जारी होने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने अमृतसर पार्टी कार्यालय के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया से बात करते हुए रोहित खोखर और अमनप्रीत ने कहा कि वे लंबे समय से आम आदमी पार्टी में कार्यरत हैं और अपने समय से लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हर जगह पार्टी का झंडा बुलंद कर आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो आम आदमी पार्टी के नेता और विधायकों ने दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को टिकट दे दीं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो निकट भविष्य में पार्टी को बड़ा नुकसान होगा।