बंटी ने दफ्तर में पार्टी के पोस्टर फाड़ दिया ओपन चैलेंज
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गई है। देर रात भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद आज आप पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई। लिस्ट जारी होने के बाद वेस्ट हलके में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। खुद को वार्ड नंबर 43 से आप पार्टी का नेता कहने वाले रमन बंटी ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के बेटे अतुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री के बेटे के पास पार्टी द्वारा कौन से अधिकार दिए गए है कि वह सुबह किसी नेता को आप पार्टी में शामिल करवाता है और उसके कुछ घंटों के बाद वह उसे पार्टी से टिकट दिलवा देता है।
इसी के चलते रमन बंटी ने सोशल मीडिया पर आप पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और दफ्तर पर लगे आप पार्टी के पोस्टर भी फाड़ दिए। बंटी ने कहाकि वह समाज की सेवा आगे भी करता रहेंगा। वहीं बंटी ने इस चुनाव में आजाद उम्मीदवार खड़े होने का ऐलान करते हुए चुनाव जीतने का ओपन चैलेंज किया है।
गौरतलब है कि इस नगर निगम चुनाव में सबकी नजर दल बदलुओं पर टिकी हुई है। इसका कारण पैराशूट के जरिए दूसरी पार्टियों से लाकर चुनावी मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों की सूची बनी है। अभी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। कयास लगाए जा रहे है कि सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में राजनीति खेला देखने को मिल सकता है। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री के बेटे अतुल से बात करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।