लुधियानाः सिख प्रचारक रणजीत सिंह ढडरियां पर रेप और हत्या का मामला दर्ज होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं अपने ऊपर जो आरोप लगाए गए है, मैं खुद उनसे हैरान हूं। हालांकि कुछ विपक्षी लोग बहुत खुश होंगे। उन्होंने कहा कि परमेश्वर द्वार और मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। मुझे हाईकोर्ट के साथ-साथ पंजाब पुलिस पर पूरा भरोसा है।’
बता दें कि पंजाब के डीजीपी ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक हलफनामा प्रस्तुत किया। जिसमें कहा गया है कि पटियाला में पहले से दर्ज एफआईआर संख्या 208 के तहत पुराने मामले में नए आरोप जोड़े गए हैं। पंजाब डीजीपी की तरफ से दाखिल एफिडेविट में दी जानकारी में बाबा के खिलाफ धारा 302,376 और 506 में जोड़ी गई है। बताया जा रहा हैकि बाबा के डेरे में 2012 में हुई एक महिला की हत्या के बाद महिला के भाई ने हाइकोर्ट का रुख किया हुआ है। इसके अलावा उस समय में तैनात थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित रिटायर्ड एसपी को शो काज नोटिस जारी किया गया। इस मामले की सुनवाई आज फिर से होगी। थाना प्रभारी अशोक कुमार इस समय एसपी पद पर तैनात है।