करनालः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जिले के दयालपुरा गेट स्थित घर में 34 वर्षीय शादीशुदा युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि पत्नी से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी देते हुए मृतक रवि के पिता ने बताया कि उसका बेटा गाड़ी चालक था। उसकी 8 साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी बच्चा पैदा नहीं करती थी। वह अलग घर में अपनी पत्नी के साथ जुंडला गेट पर रहता था। जब पत्नी घर से निकाल देती थी तो वह दयालपुरा गेट में रहने आता था।
3 दिन पहले उसकी पत्नी ने शहर के थाना में भी शिकायत दे दी थी। इसी बात को लेकर वह बहुत परेशान चल रहा था। वे सभी अपनी दुकान पर गए हुए थे। जब वह रात को घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है। जब उन्होंने खिड़की खोलकर देखा तो उसका बेटा फंदे पर लटका हुआ था। बेटे को फंदे पर लटका हुआ देख पिता की चीखें निकल गई। आसपास के लोगों ने आकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।