जालंधर: फगवाड़ा-परागपुर रोड स्थित मजिस्ट्रेट ग्रैंड पैलेस में पार्टी के दोरान मेहमान बनक आए दो चोर शगुन से भरा बैग और दूल्हे की दादी की सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। पार्टी में पहले परिवार को चेन गुम होने का पता चला और जब उन्होंने कैमरे में जाकर देखा तो पता चला कि चोर शगुन वाला बैग भी ले गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर परागपुर चौकी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक चोर कोट-पैंट पहनकर आए थे, जिस कारण किसी को उन पर संदेह नहीं हुआ।
बता दें कि सोमवार रात को मजिस्ट्रेट ग्रैंड पैलेस में शगुन समारोह चल रहा था। पूरा परिवार शगुन की रस्मों में व्यस्त होने के कारण चोरों के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देना आसान हो गया। स्टेज पर बैठ दुल्हे के छोटे भाई के हाथ में शगुन और नकदी वाला बैग था। उसके पास बधाई लेने के लिए वेटर आया तो उसने बैग से एक नोट निकाल बैग पैरों के पास रख लिया। इसके बाद वह रिश्तेदारों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान एक युवक ने बैग उठा लिया ओर स्टेज पर बैठी उसकी मां के गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना की शिकायत परागपुर चौकी में की गई जहां पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैमरों को चेक किया तो पता चला दो युवकों में से एक नाबालिग था और उसकी दूसरा साथी उसे इशारों से बात कर रहा था। इन दोनों आरोपियों ने कोट-पैंट पहना था।