जालंधर, ENS: स्नेचरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने महिला से स्नेचिंग करने के मामले की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने स्नेचर को गिरफ्तार करके गहने सहित सर्टिफिकेट बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी सिरिनवेल्ला ने बताया कि बीते दिन महिला से पर्स छीनकर स्नेचर फरार हो गया था।
इस घटना की शिकायत महिला ने पुलिस को दी थी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना 7 में धारा 304 (2) आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी थी। पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया था कि उसके बैग में 7 तोले सोने का हार, 2 मोबाइल, 3 पासपोर्ट व दस्तावेज मौजूद थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना को सुलझाते हुए उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 7 तोले सोने का हार, 2 मोबाइल, 3 पासपोर्ट और कुछ सर्टीफिकेट बरामद किए है।