ऊना सुशील पंडित: गाड़ी साइड लगा कर फोन पर बात कर रहे व्यक्ति की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार खेतों में जा गिरी।
पुलिस को दी शिकायत में शुभम कुमार पुत्र तारा सिंह निवासी रामपुर तह0 व जिला ऊना ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि यह हरोली साइड़ से ऊना की और को आ रहा था । तो इसे घर से फ़ोन आया तो इसने अपनी गाड़ी साइड़ पर रोक कर पार्किंग लाइट आन करके खड़ी कर ली । उसी समय एक गाड़ी ऊना वाली साइड़ से आ रही थी तो उस गाड़ी चालक ने अपना नियन्त्रण खो दिया और इसकी गाड़ी के ड्राइवर साइड के पीछे वाले टायर को टक्कर मारी। जिस से मेरी गाड़ी संख्या ( एचपी 20जे1159) जो करीब 6 फुट नीचे खेत में गिर गई । इस टक्कर से गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामालूम वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 भा0न0स0 के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।