हरियाणा : अंबाला में दिल्ली हाईवे पर काली पलटन पुल के पास गत रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक कार में सवार थे। मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी (33) निवासी शाहबाद, राहुल (32) और अशोक कुमार निवासी अंबाला सिटी के कैथ माजरी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पहले उनकी कार डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह पिचक गई। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र अपनी कार से अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था और उनका दोस्त राहुल भी था।
जब वो रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे तो अचानक कार के सामने पशु आ गया। वीरेंद्र ने कार कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई और दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।