नंगलः बीती देर रात नंगल की एमपी कोठी के पास हुए सड़क हादसे में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में कितने लोग थे इस संबंधी कोई भी जानकारी नहीं मिली। कार की नंबर प्लेट हिमाचल प्रदेश की है। जिसका नंबर एचपी 91-2949 है जो माता श्री नैना देवी सवारघाट से रजिस्टर्ड है।
जानकारी अनुसार कार चालक ने श्री आनंदपुर मुख्य सड़क पर जाना था, लेकिन गलती से वह बजाय बीबीएमबी रोड पर आ गया और बीबीएमबी के बंद पड़े गेट को टक्कर मार दी। जिस के चलते कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार के एयर बैग तक खुल गए। बचाव रहा कि कार साथ लगती नहर में नहीं गिरी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।