आतंकवादियों को लेकर फिर भड़के बिट्टू, सुखबीर को लेकर कही ये बात
लुधियाना: पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर बीते दिन बिगुल बज गया है। वहीं लुधियाना पहुंचे केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि जालंधर, लुधियाना सहित 5 नगर चुनाव और नगर परिषद शुरू होने जा रहे है। उन्होेंने कहा कि जालंधर में 65 वार्डों में अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीं लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले चुनावों की तरह इस बार उसी परफार्मेंस को दोहराएगी। इस दौरान बिट्टू ने कहा कि भाजपा का सभी बड़े शहरों में अकेले का मेयर बनेंगा।
उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि आज की सरकार के बार में 4 सालों का रिकार्ड सभी को पता लग गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भी सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद करवाए जा रहै है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहा कि ना तो उनकी पंजाब में सरकार है और ना ही केंद्र में उनकी सरकार है। बिट्टू ने कहा कि अगर शहर के लिए कोई बड़े प्रोजेक्ट ला सकती है तो वह भाजपा पार्टी ला सकती है। बिट्टू ने कहा, अब शहर के लोगों के पास दोबारा मौका है कि वह पार्टी को वोट करके शहर को विकसित करने में सहयोग करें। बिट्टू ने कहा कि भाजपा का अकेला अकेला मेयर दिल्ली जाकर हजारों करोड़ रुपए लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे में अब इस चुनावों में लोग फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। वहीं बिट्टू ने कहा कि लोगों को रोजगार भी भाजपा पार्टी ही दे सकती है। बिट्टू ने अकाली दल को लेकर कहा कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन नहीं होगा। चुनावों को लेकर बिट्टू ने कहा कि तैयारियां शुरू कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले ही पार्टी ने चुनाव लड़ा है और उनके पास सारा रिकार्ड है, ऐसे में काम करने वाले नेता को टिकट दी जाएगी। वहीं सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि नारायण चौड़ा जैसे आतंकवादी किसी के सगे नहीं है और जब यह जेलों से बाहर आएंगे तो डंसेंगे ही।
उन्होंने कहा कि वही काम अब हुआ है, उन्होंने कहा कि आज साबित हो गया कि अब जेल से बाहर आने के बाद सुखबीर बादल पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि आज खुद पर बात आई तो उनकों सेंक लगा। उन्होंने कहा कि नारायण चौड़ा मुझे मारने के लिए भी लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि पहले अकाली दल ही चौड़ा की बहन को टिकट देने के लिए कह रहा था। बिट्टू ने कहा कि उस समय मैं इन आतंकवादियों को कुचलने की अपील करता था, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल पर एक फायर ही किया गया था, लेकिन मेरे दादा पूर्व सीएम बेअंत सिंह को बम बलास्ट से उड़ाया गया, जो उन्होंने आंखों से देखा था। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते है कि अब अकाली दल आतंकवादियों की मदद नहीं करेंगा।