कपूरथला : जिले के मोहब्बत नगर क्षेत्र में दोपहर बाद से एक बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे तीन चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चोर चाबी की मदद से खोल कर चोरी कर ली। घटना की यह वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सतीश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दोपहर अपने काम से घर वापिस आया और बाइक को घर के बाहर खड़ी कर दिया।
जिसके बाद जब वह कुछ घंटे बाद बाहर आया तो देखा बाइक वहां नहीं थी, आसपास देखने पर भी बाइक नहीं मिली। पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच की, तो पता चला कि तीन चोर बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे है। जिसमें से एक ने चोर चाबी की मदद से उनकी बाइक को चोरी किया और सभी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।