मोगाः शहर में हो रही स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए मोगा पुलिस की ओऱ से शहर के अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों के चालान काटे गए।
ट्रैफिक अधिकारी मलकीत सिंह ने कहा कि शहर में हो रही वारदातों को रोकने के लिए यह अभियान पूरे शहर में लगातार चलाया जा रहा है और शहर में आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही है। वहीं हमने कुछ मोटरसाइकल जब्त भी किए है और कइयों के चलान भी काटे है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, ताकि कोई गलत अंसर किसी घटना को अंजाम न दे सके।