जालंधर: महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला अमन नगर के कमल पार्क नजदीक स्थित कम्प्यूटर की दुकान से सामने आया है जहां पर दुकान के ताले हजारों की कीमत का सामान और कैश चुराकर फरार हो गए। थाना 8 के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि शनिवार देर रात उन्हें तीन बजे सूचना मिली थी जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चोर दुकान से तीन लैपटॉप, तीन सी.सी.टी.वी. कैमरे और दो मोबाइलों के अलावा गल्ले से करीब दस हजार रुपए कैश चुरा ले गए।यह सारी घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई।
पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि दुकान के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फूटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितयों को काबू कर लिया जाएगा।