ऊना/सुशील पंडित:पुलिस थाना सदर में अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित आगंरा पुत्र श्याम लाल ऊना ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि इसे व इसके साथ 10/12 अन्य लोगों को एक विल्डिंग में जबरदस्ती रोक कर रखा गया है। क्योंकि हम सभी नशा करने के आदी है तथा सभी की नशा की आदत को छुडाने के लिए अवैध रूप पर कई दिनों से रोक कर रखा गया है जिसकी ऐवज में इन सभी से प्रत्येक व्यक्ति से दस/दस हजार रूपए इसका संचालक मोहित कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी पुवोवाल तहसील हरोली जिला ऊना व प्रबंधक विशाल पूरी पुत्र अश्वनी पूरी निवासी मेन बाजार ऊना मिल कर धोखाधडी से पैसे ऐंठ रहें हैं।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोहित कुमार व विशाल पूरी के विरुद्ध धारा 127(6) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।