ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के मुलाजिमों ने रायपुर रेलवे फाटक के पास पंजाब के युवक को 31.24 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव रायपुर सहोडां रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक संख्या (पीवी 24 सी 1728) सपलैंडर को जांच के लिए रोका। बाइक सवार युवक की तलाशी लेने पर 31.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपित को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान अभिषेक सिंह (22)पुत्र राजिन्द्र सिंह निवासी गांव सीमा डाकघर कालेवाल बीत तहसील गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध पुलिस ने धारा 21-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।