ग्वालियरः ऑनलाइन फॉड की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिदिन कोई न कोई घटना सामने आती है जहां, शातिर ठग भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना लेते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां एक युवक को नए मोबाइल में पेटीएम अपडेट करना तब महंगा पड़ गया जब ठगों ने उसे झांसे में लेकर एप्प अपडेट करवाने के बहाने 39 हजार रुपए ठग लिए।
जानकारी मुताबिक, शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित गोविंदपुरी निवासी नरोत्तम कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की जिला न्यायालय शाखा में है। दो दिन पहले उन्होंने नया मोबाइल खरीदा उसमें उन्होंने पेटीएम एप्प अपडेट करना था। नरोत्तम के मुताबिक, इंटरनेट से पेटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और बातचीत की, तो कॉल रिसीव करने वाले ने जल्द ही उनकी परेशानी का हल कराने का बोला।
कुछ ही देर में बैंक अफसर का कॉल आने की बात कही। थोड़ी देर बाद कॉल आया। सामने वाले ने खुद को बैंक अफसर बताते हुए कहा कि उनके मोबाइल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है। अब उनको पेटीएम वापस इंस्टॉल करना होगा। ठग ने एक लिंक उन्हें सेंड किया और बताया कि इसे ओपन कर कुछ जानकारी शेयर कर दें, मोबाइल में एप्लिकेशन एक्टिवेट कर देंगे।
लिंक ओपन करने के बाद उन्होंने इसमें जानकारी दर्ज की तो कॉल आया कि वह अपना फोन वापस स्टार्ट कर लें। जैसे ही मोबाइल को ऑन किया, तो अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। इस दौरान पीड़ित नरोत्तम बैंक के पास ही थे। वह 5 मिनट में बैंक पहुंचे और उन्होंने समय पर खाता ब्लॉक करवाया।
उन्होंने बताया कि वह बैंक से ही निकले थे, क्योंकि उनका पेटीएम काम नहीं करने पर उन्होंने बैंक से कुछ बड़े पेमेंट कर दिए थे। इसके चलते वह ठगों के शिकंजे में आने से बच गए। अगर वह बैंक से दूर होते, तो पूरा पैसा निकल जाता। घटना के बाद वह क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।