जालंधर (ens) : सेंट्रल हलके के अधीन आते वार्ड नंबर 28 से आम पार्टी के नेता हरविंदर सिंह सोनू चड्ढा अपनी दावेदारी पेश कर चुके है। जिसके बाद उन्होंने मोहल्ला मखदुमपुरा और धोबी मोहल्ला निवासियों को कई सालो से आ रही बिजली की लटकती और नंगी तारो की समस्या से निजात दिलवाई।
इसके इलावा बिजली विभाग की ओर से सड़क पर एक खंबा लगाया हुआ था। जिस कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटने का डर बना रहता था उसे भी हटा दिया गया।
इस मौके पर सोनू चड्ढा ने कहा कि टिकट देना पार्टी के हाथ मे है , लेकिन वार्ड मे लोगो को आने वाली परेशानियों का हल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।