मोहालीः शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा केंद्र के खिलाफ फिर से प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं बीते दिन दिल्ली कूच को लेकर 101 लोगों का जत्था पैदल रवाना होने का किसानों द्वारा ऐलान किया गया, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान प्रशासन द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। वहीं इस घटना को लेकर किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां का बयान सामने आया है।
जोगिंदर उगराहां ने शंभू बॉर्डर पर हुई घटना को लेकर निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना में डेढ़ दर्जन किसान घायल हुए है। उन्होंने कहा कि अपनी जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब के प्रत्येक ब्लॉक में प्रदर्शन किया जाएंगा। उगराहां ने कहाकि अगर दोबारा से किसानों पर अत्याचार किया गया तो वह उसका सख्ती से विरोध करेंगे।