लुधियानाः जिले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, पुलिसकर्मी पर अवैध शराब बरामदगी के मामले की फाइल गुम करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने ना तो फाइल कोर्ट में पेश की और न ही थाने में किसी को सौंपी है।
थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल बलविंदर राम पर मुकदमा नंबर 342 दिनांक 26 दिसंबर 2015 का केस था। यह केस सलेम टाबरी थाने में दर्ज था। अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी बलविंदर राम ने इस केस की फर्जी कॉपी तैयार कर ली और ट्रायल के दौरान न तो फाइल कोर्ट में पेश की और न ही थाने में किसी को सौंपी।
आरोपी ने इस फाइल का गबन (गुम) किया है। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने आरोपी पुलिस कर्मी पर 409 IPC के तहत मामला दर्ज कर दिया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस कर्मी का पिछला रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपी पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।