बठिंडाः बठिंडा के सरदारगड़ गांव में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। किसानों ने कहा कि मांगें पूरा नहीं होने पर तीखा संघर्ष करेंगे।किसान नेता जगसीर ने कहा कि बीते दिन शंभू बॉर्डर पर पंजाब से 101 किसान दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
जब वह रास्ता पार करने लगे, तो बॉर्डर के पास हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके। जिसमें कई किसान घायल हो गए। जिससे भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहा में रोष है। किसान नेता जसविंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कानून लेकर आई थी। हम लम्बे संघर्ष बाद उनको वापस करवाने में सफल हुए थे और कुछ बातों पर हमारा समझौता हुआ था उन बातों को मनाने के लिए दिल्ली जा रहे थे।