चंडीगढ़ः वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने आज राजनीति में वापसी का ऐलान किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वह जल्द ही शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते है। दरअसल, एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फुल्का ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर हुए हालिया घटनाक्रम के बाद राज्य में क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करना जरूरी हो गया है।
फुल्का ने आगे कहा कि पंजाब को एक क्षेत्रीय पार्टी की जरूरत है और अकाली दल को पुनर्जीवित करने का यह सही समय है। वर्तमान नेतृत्व ने आज अपनी गलतियां स्वीकार कर ली हैं और अब यह उन सभी लोगों के लिए एक नई उम्मीद है जो लंबे समय से अकाली दल में शामिल होना चाहते थे।
उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी से सदस्यता अभियान शुरू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी का सदस्यता फॉर्म भरकर असली अकाली दल का गौरव बहाल करने का प्रयास करेंगे।