पटियालाः मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के शो को लेकर नया विवाद छिड़ गया। दरअसल, बीते दिन अंबाला में सतिंदर सरताज का शो हुआ। जिसको लेकर किसानों द्वारा सवाल उठाए जा रहे है। दरअसल, शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान दिल्ली रवाना होने की तैयारी में थे। अंबाला में सतिंदर सरताज के शो को लेकर किसानों ने प्रशासन से सवाल उठाए हैं। किसानों का कहना है कि सरताज के शो में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। किसान मजदूर एकता ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है, ताकि किसानों को दिल्ली की ओर पलायन करने से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है लेकिन यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सकता है? इसके साथ ही किसान मजदूर एकता ने यह भी कहा है कि हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि हम अंबाला में आयोजित गायक सतिंदर सरताज के कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं।
बता दें कि कल किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया। वहींकिसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले, प्लास्टिक की गोलियां और मिर्ची स्प्रे पाउडर डाले गए। इस घटना के दौरान 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुरोध पर किसानों का समूह पीछे हट गया। इस दौरान पंधेर ने प्रेस वार्ता मे ऐलान किया कि 7 दिंसबर को नहीं अब किसान 8 दिसबंर को दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक दिन का समय केंद्र सरकार को इसलिए दिया जा रहा है ताकि वह अगर उनसे मीटिंग करना चाहते है तो कर सकते है।