नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद काम से ब्रेक लिया हुआ है। वह 3 महीने की अपनी बेटी दुआ के साथ घर पर समय बिता रही हैं, तो अब न्यू मॉम को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट में देखा गया। जहां सादे कपड़ों में ‘लवर’ गाने पर झूमती- नाचती दीपिका चंद मिनटों के लिए स्टेज पर आकर ही सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं।
पंजाबी कलाकार Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचीं Deepika Padukone, स्टेज पर ही सिखाई कन्नड़ भाषा pic.twitter.com/fKEExIpzsV
— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2024
दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद दिलजीत के कॉन्सर्ट में अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया। जहां बेसिक से जींस- टॉप में ही दुआ की मॉम का स्टाइल कमाल लगा, तो उनका मस्ती भरा अंदाज भी सबका दिल जीत गया। अब हसीना का कॉन्सर्ट से वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस शो में स्टेज पर दीपिका ने पहुंचने के साथ उन्होंने पंजाबी गायक को कन्नड़ की कुछ पंक्तियां भी समझाईं।
दीपिका का कॉन्सर्ट में आना फैंस ने सोचा भी नहीं था। ऐसे में जब दिलजीत हसीना के ब्यूटी ब्रांड का प्रोडेक्ट अपनी हाथ में लिए नजर आए, तो सब एक्साइटेड हो गए। वहीं, बैकस्टेज पर अपनी एंट्री का इंतजार करती दीपिका वाइट टी- शर्ट और ब्लू जींस में सिंगर की बातों पर हंसती- मुस्कुराती नजर आईं। एक्ट्रेस ने कॉन्सर्ट को एंजॉय करने के लिए एकदम सादा- सिंपल लुक चुना। जिसमें गोल नेकलाइन वाली बेसिक सी हाफ स्लीव्स टी-शर्ट में उनका अंदाज कमाल लगा, तो इसके साथ उन्होंने ब्लू स्ट्रैट लूज फिटेज डेनिम जींस पेयर की।
जिसमें नीचे रिप्ड डिजाइन दिया गया है। ऐसे में उनका ओवरऑल ब्लू- वाइट के कॉम्बिनेशन वाला लुक कूल वाइब्स दे गया। दीपिका ने अपने इस लुक को बिना किसी तामझाम के एकदम सादे तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने हाथ में कुछ ब्रेसलेट पहने, तो कॉन्सर्ट में दिया जाने वाला लाइट बैंड भी उनके हाथ में चमकता दिख रहा है। वहीं, वाइट शूज के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।
जितना ही उनके लुक को स्टनिंग बना गया। अपने मेकअप को न्यूड लिप्स के साथ एकदम सटल रखते हुए दीपिका ने अपने हेयर स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया। वह हमेशा की तरह मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल वैवी हेयर में दिखीं। जिसमें उनका अंदाज परफेक्ट लगा और वह अपनी अदाओं से फैंस को लट्टू बना गईं।