गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 3 मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान विक्रांत, लाडो, परी, मोनू और सूरज के रूप में हुई है। दरअसल, परिवार बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से कुनराघाट की तरफ से घर लौट रहे थे। जबकि मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत (34) अपनी पत्नी (30) और तीन बच्चों दो साल की बेटी लाडो, एक साल की बेटी परी और पांच साल के बेटे अंगद के साथ बाइक से किसी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहद्दीपुर में विक्रांत ने जैसे ही अपनी बाइक नहर रोड के पास घर जाने के लिए मोड़ी, उसी दौरान कुनराघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार भी आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया। ये दर्दनाक हादसा गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल के पास हुआ है। जहां देर रात तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इनमें से 3 पुरुषो और 2 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने विक्रांत, लाडो, परी, मोनू और सूरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों निकिता, अंगद और ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार चिन्मयानंद मिश्रा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हालचाल जाना। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे, जिसकी वजह से तीनों आपस में टकरा गए और यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।