लुधियानाः अमलोह रोड पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में इनोवा कार और ट्रक की टक्कर में थाना प्रभारी की मौत हो गई। मृतक की पहाचन दविंदरपाल सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दविंदरपाल सिंह की गाड़ी आगे जा रहे ट्रक के नीचे घुस गई।
Punjab News: Innova Car और Truck की टक्कर में SHO की मौत, गाड़ी के खुले एयरबैग#PunjabNews #InnovaCar #Truck #SHO #PunjabPolice #SidharthShukla #Pushpa2TheRule📷v pic.twitter.com/4b26bPLjmH
— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2024
इस घटना में गाड़ी के एयरबैग खुल गए। मिली जानकारी के अनुसार दविंदरपाल सिंह के सिर पर गहरी चोट लगने से उनकी मौत हुई है। वहीं घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ दविंदरपाल सिंह थाने से मंडी गोबिंदगढ़ अपने घर लौट रहे थे।
अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा भीषण था। आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि थाना प्रभारी की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ एसएचओ के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी।